देश की खबरें | नगा जनजातियों ने समुदाय के समूहों से एकजुट होने की अपील की

दीमापुर (नगालैंड), 19 फरवरी नगा समूहों के बीच बढ़ती गुटबाजी पर चिंता व्यक्त करते हुए, नगालैंड और मणिपुर के आदिवासी संगठनों ने कहा है कि एकता की भावना बनाए रखने के लिए सभी नगा राजनीतिक समूहों के एकजुट होने और एक-दूसरे से सहयोग करने की तत्काल आवश्यकता है।

मंगलवार को नगा आदिवासी संगठनों और ‘फोरम फॉर नगा रिकॉन्सिलिएशन’ (एफएनआर) के बीच हुई बैठक के दौरान यह अपील की गई। बैठक में नगालैंड और मणिपुर की 13 नगा जनजातियों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ एफएनआर के नेताओं ने भी हिस्सा लिया।

एफएनआर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘विभिन्न नगा जनजातियों के प्रतिनिधि एकजुटता के साथ एकत्र हुए और एक स्वर में यह कहा कि सभी नगा राजनीतिक समूहों को एकता और सहयोग के लिए एक साथ आने की तत्काल आवश्यकता है।’’

नगा आदिवासी संगठनों ने सभी नगा राजनीतिक समूहों और समुदाय के सदस्यों से नगा सहयोग और संबंध परिषद में भाग लेने का भी आग्रह किया।

नगा समूहों ने एकजुटता के लिए एक कार्यकारी तंत्र, नगा सहयोग और संबंध परिषद को लागू करने पर 14 जनवरी को सहमति जताई थी।

सहयोग बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव पर चाखेसांग पब्लिक आर्गेनाइजेशन, रेंगमा होहो और सुमी होहो के तीन-तीन प्रतिनिधियों के साथ अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी हस्ताक्षर किए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)