मेरी चिंता करने की जरूरत नहीं है, मेरी चिंता मेरी पार्टी और जनता करेगी: सचिन पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शुक्रवार को कहा कि किसी नेता को उनकी चिंता करने की जरूरत नहीं है. पायलट ने कहा,‘‘मेरी चिंता मेरी पार्टी और जनता करेगी.

Sachin Pilot (Photo Credit: Facebook)

जयपुर, 24 नवंबर : कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शुक्रवार को कहा कि किसी नेता को उनकी चिंता करने की जरूरत नहीं है. पायलट ने कहा,‘‘मेरी चिंता मेरी पार्टी और जनता करेगी.’’ मोदी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर पायलट ने टोंक में संवाददाताओं से से कहा,‘‘मेरी चिंता करने की जरूरत नहीं है, मेरी चिंता मेरी पार्टी, मेरी जनता करेगी और हम उसके प्रति समर्पित हैं.’’

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को एक रैली में सचिन पायलट के संदर्भ में कहा,‘‘...गुर्जर समाज का एक बेटा राजनीति में जगह बनाने के लिए संघर्ष करता है. पार्टी के लिए जान लगाता है और सत्ता मिलने के बाद 'शाही परिवार' की शह पर उसे दूध में से मक्खी की तरह निकाल करके फेंक दिया जाता है.’’ यह भी पढ़ें : ‘सिख जत्था’ दिल्ली से पाकिस्तान के लिए रवाना, श्री गुरु नानक देव के प्रकाश गुरुपर्व पर गुरुद्वारों में करेंगे दर्शन

पायलट ने कहा कि उनके खिलाफ बहुत कुछ कहा गया, बहुत आरोप लगाये गये, लेकिन उन्होंने हमेशा अपना संयम ना खोने और जनता के बीच एक मर्यादित का प्रयोग करने की कोशिश की.

Share Now

\