जींद, 30 सितंबर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को दावा किया कि उन्होंने 56 दिनों में “126 मजबूत” फैसले लिए हैं जो कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व वाली सरकार के लगभग 10 साल के शासनकाल पर भारी पड़ रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सैनी ने यह भी दावा किया कि हरियाणा में कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता प्रचार की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था, लेकिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अब हरियाणा आए हैं।
रामलीला मैदान में भाजपा उम्मीदवार डॉ. कृष्ण मिड्ढा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने लोकसभा में विपक्ष के नेता के राज्य के चुनावी दौरे को ‘पर्यटन’ बताया और कहा कि वह तीन दिन घूमकर चले जाएंगे।
सैनी ने कहा कि भाजपा की सरकार ने हरियाणा में इतना विकास किया है कि यह घूमने की भी अच्छी जगह बन गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने 56 दिनों में ‘126 मजबूत’फैसले लिए हैं जो भूपेंद्र हुड्डा सरकार के लगभग 10 साल के शासनकाल पर भारी पड़ रहे हैं।
सैनी ने कहा कि उन्होंने जो घोषणाएं उन्होंने की हैं, वे ‘पत्थर पर लकीर’ हैं।
हुड्डा ने 2005 से 2014 तक राज्य में कांग्रेस की सरकार का नेतृत्व किया था।
हरियाणा में पांच अक्टूबर को मतदान होना है तथा आठ अक्टूबर को नतीजे आएंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)