Maharashtra Assembly Election 2024: एमवीए छह नवंबर से शुरू करेगा चुनावी अभियान; शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए छह नवंबर को प्रचार अभियान शुरू करेगा.

(Photo Credits ANI)

पुणे, 31 अक्टूबर : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए छह नवंबर को प्रचार अभियान शुरू करेगा. पवार ने कहा कि इस प्रचार अभियान अगुवाई वह और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे करेंगे. अपने गृह क्षेत्र बारामती में पत्रकारों से बातचीत में पवार ने लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह राज्य के लोगों की समृद्धि और कल्याण के लिए प्रार्थना करते हैं.

कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में एमवीए के घटक दलों राकांपा (एसपी), कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के बीच दोस्ताना मुकाबले के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा कि केवल 10-12 सीटें ऐसी हैं जहां एमवीए के दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. उनका कहना था, ‘‘मुझे विश्वास है कि हम अगले कुछ दिनों में कोई समाधान ढूंढ लेंगे और समस्या को हल कर लेंगे.’’ महाराष्ट्र की राजनीति के दिग्गज नेता ने कहा कि एमवीए राज्य के लोगों का समर्थन हासिल करने के लिए उन्हें एक कार्यक्रम (सामान्य न्यूनतम कार्यक्रम) पेश करेगा. पवार के अनुसार, विपक्षी गठबंधन का चुनावी अभियान उनकी, राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शुरू होगा. यह भी पढ़ें : Diwali 2024: दीपावली पर CM योगी ने किए श्रीरामलला के दर्शन, जनमानस के सुखी व स्वस्थ होने की प्रार्थना की

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को कहा था कि एमवीए छह नवंबर को मुंबई में एक संयुक्त रैली करेगा, जहां वह विधानसभा चुनावों के लिए विपक्षी समूह की ‘गारंटी’ जारी करेगा. एमवीए में कांग्रेस 103 सीट पर चुनाव लड़ रही है. शिवसेना (यूबीटी) ने 89 उम्मीदवार उतारे हैं, और राकांपा (एसपी) ने 87 सीट पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं. एमवीए में शामिल कुछ छोटे दल छह सीट पर चुनावी मैदान में हैं, तीन विधानसभा क्षेत्रों पर कोई स्पष्टता नहीं है. महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को है. मतगणना 23 नवंबर को होगी.

Share Now

\