देश की खबरें | एमवीए गठबंधन महाराष्ट्र में लोकसभा की 40 से 41 सीटें जीतेगा : पटोले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को विश्वास जताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन राज्य की कुल 48 लोकसभा सीटों में से 40-41 पर जीत दर्ज करेगा।

पुणे, तीन जनवरी कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को विश्वास जताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन राज्य की कुल 48 लोकसभा सीटों में से 40-41 पर जीत दर्ज करेगा।

पटोले ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि एमवीए का सीट-बंटवारे का फॉर्मूला तैयार है और इसे लेकर तीनों घटक दलों के बीच कोई विवाद नहीं है।

एमवीए गठबंधन में शिवसेना (यूबीटी), शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस शामिल हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘जल्द ही सीट बंटवारे को लेकर फैसले की घोषणा कर दी जायेगी। हमारा आपस में कोई विवाद नहीं है। असली विवाद 'महायुति' (भाजपा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार खेमे की राकांपा का सत्तारूढ़ गठबंधन) में चल रहा है। वे 45 से 48 सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन, मैं कह सकता हूं कि 2024 के चुनावों के बाद महाराष्ट्र में एमवीए के अधिकतम सांसद होंगे। हाल के सर्वेक्षणों से पता चलता है कि अधिकतम सीटें एमवीए को मिलेंगी... एमवीए आगामी लोकसभा चुनावों में 40 से 41 सीटें जीतेगा।’’

उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह और रामलला की मूर्ति की स्थापना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना करते हुए दावा किया, ‘‘शंकराचार्य ने मंदिर के उद्घाटन पर यह कहते हुए आपत्ति की है कि यह अभी अधूरा है। उनका कहना है कि मंदिर में 22 जनवरी को भगवान राम की मूर्ति स्थापित करना पाप कार्य होगा। लेकिन भाजपा निमंत्रण भेज रही है...।’’

प्रकाश आंबेडकर नीत वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) को एमवीए में शामिल करने की योजना और उस पर कांग्रेस के रुख के बारे में पूछे जाने पर पटोले ने कहा कि आंबेडकर ने शरद पवार से मुलाकात की थी।

पटोले ने कहा कि शरद पवार ने एक जनवरी को उन्हें बैठक के बारे में बताया तथा सुझाव दिया कि एमवीए के वरिष्ठ नेताओं को बातचीत के लिए एक साथ आना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने सुझाव दिया कि हम (मल्लिकार्जुन) खरगे साहब के नेतृत्व में बैठेंगे, जहां शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, पवार साहब और आंबेडकर साहब होंगे। जहां तक कांग्रेस पार्टी की बात है तो हम इसे लेकर सकारात्मक हैं। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\