देश की खबरें | मुर्मू आज से गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर, यातायात प्रतिबंधों के मद्देनजर यात्रियों से हवाई अड्डा जल्द पहुंचने की अपील

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर पणजी पहुंचेंगी। इस दौरान वह राज्य विधानसभा के सदस्यों को संबोधित करेंगी और गोवा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी हिस्सा लेंगी।

पणजी, 22 अगस्त राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर पणजी पहुंचेंगी। इस दौरान वह राज्य विधानसभा के सदस्यों को संबोधित करेंगी और गोवा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी हिस्सा लेंगी।

एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति मंगलवार को पणजी के आजाद मैदान में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगी और राज भवन में एक नागरिक अभिनंदन समारोह में भी शामिल होंगी।

अधिकारी के मुताबिक, बुधवार को मुर्मू राज भवन के दरबार हॉल में गोवा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी। उन्होंने बताया कि बाद में वह तटीय राज्य में संवेदनशील जनजातीय समूहों के सदस्यों के साथ संवाद करेंगी।

अधिकारी के अनुसार, राष्ट्रपति बुधवार को राज्य विधानसभा परिसर में विधायकों को भी संबोधित करेंगी।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को मुर्मू उत्तरी गोवा में 17वीं सदी की पुर्तगाली संरचना फोर्ट अगुआड़ा का दौरा करेंगी।

गोवा पुलिस ने राष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर लगाए गए यातायात प्रतिबंधों के कारण मंगलवार शाम को डाबोलिम से उड़ान भरने वाले सभी यात्रियों से जल्दी हवाई अड्डे पहुंचने की अपील की है।

राज्य के पुलिस महानिदेशक जसपाल सिंह ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा, “जिन यात्रियों को डाबोलिम से मंगलवार शाम पांच बजे, छह बजे और सात बजे उड़ान भरनी है, उन्हें भारत की माननीय राष्ट्रपति की गोवा यात्रा के मद्देनजर अपराह्न साढ़े तीन बजे तक हवाई अड्डे पर पहुंचना होगा, क्योंकि डाबोलिम की ओर जाने वाली सड़कों पर अपराह्न पौने चार बजे के बाद वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित होगी।”

गोवा पुलिस की ओर से जारी एक परामर्श में कहा गया है कि मंगलवार को दोपहर सवा तीन बजे से शाम पांच बजे तक डाबोलिम से डोना पाउला और पणजी शहर के अंदर सड़क पर वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 566 पर डाबोलिम हवाई अड्डे से वेरना, एनएच 66 पर वेरना से बम्बोलिम, जीएमसी से डोना पाउला, डोना पाउला से मीरामार सर्कल और मीरामार सर्कल से बंदोदकर प्रतिमा तक के हिस्सों पर यातायात प्रभावित रहेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\