बेंगलुरु, 30 जून : राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी की नृशंस हत्या को ‘आतंकवाद का कृत्य’ करार देते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि घटना के पीछे बड़ी अंतरराष्ट्रीय साजिश है और वह चाहते हैं कि मामले की पूरी तरह जांच हो.
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संगठनों समेत घटना के पीछे जो भी शामिल हैं, उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए और ‘‘दोषियों को फांसी पर लटका देना चाहिए’’. बोम्मई ने कहा, ‘‘उदयपुर की घटना जघन्य और अमानवीय कृत्य है. यह आतंकवाद का कृत्य है. इसके पीछे बड़ी अंतरराष्ट्रीय साजिश है और इसकी जांच होनी चाहिए.’’ यह भी पढ़ें : भारत, जापान ने 5जी टेक्नोलॉजी सहित सूचना संचार प्रौद्योगिकी क्षेत्र में प्रगति की समीक्षा की
उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में राजस्थान सरकार से अनुरोध किया कि मामले की विस्तार से जांच की जाए और हत्या में शामिल अंतरराष्ट्रीय संगठनों और अन्य का पता लगाना चाहिए और उन्हें कड़ी सजा देने के लिए कदम उठाने चाहिए.