देश की खबरें | हत्या के आरोपी का गोली मारकर कत्ल

जयपुर, 11 मई राजस्थान में जयपुर जिले के विराट नगर क्षेत्र में सोमवार देर रात हत्या के आरोपी का गोली मार कर कत्ल कर दिया गया।

कोटपूतली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकिशोर कसवां ने बताया कि छत पर सो रहे 40 वर्षीय तेजाराम गुर्जर के घर में 7-8 लोग घुसे और उन्होंने उसकी पत्नी पर हमला कर दिया तथा वहां सो रहे तेजाराम पर गोलीबारी कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गये।

उन्होंने बताया कि तेजाराम को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि तेजाराम की अशोक नाम के व्यक्ति की हत्या में संलिप्तता थी।

कसवां ने बताया कि अशोक के भाई रमेश ने उससे बदला लेने के लिये अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी कथित रूप से हत्या कर दी।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

कुंज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)