Mumbai: कांग्रेस नेता के कार्यालय की रेकी करने, संपर्क साधने की कोशिश के आरोप में दो हिरासत में
मुंबई के पश्चिमी उपनगर साकी नाका में कांग्रेस नेता नसीम खान के कार्यालय की रेकी करने और धन के लिए उनसे संपर्क साधने की कोशिश के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.
मुंबई, 22 नवंबर : मुंबई के पश्चिमी उपनगर साकी नाका में कांग्रेस नेता नसीम खान के कार्यालय की रेकी करने और धन के लिए उनसे संपर्क साधने की कोशिश के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. साकी नाका पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्तियों को हिरासत में लिए जाने के बाद बृहस्पतिवार को उन्हें रिहा कर दिया गया. उन्हें पूछताछ के लिए शुक्रवार को बुलाया गया है. जांच से पता चला कि दोनों फेरीवाले हैं और अपने व्यवसाय को लेकर वित्तीय मदद के लिए खान से मिलना चाहते थे.
उन्होंने बताया कि इन लोगों ने कथित तौर पर कांग्रेस नेता के अंगरक्षक से बात कर उनके कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली थी, ताकि वे उनसे पैसे लेने के लिए मुलाकात कर सकें. अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को एक संदिग्ध को खान के कार्यालय की टोह लेते हुए पकड़ा गया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने व्यक्ति के पास से एक मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल जब्त की है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और 15 नवंबर को दो अन्य लोगों के साथ मुंबई आया था. यह भी पढ़ें : मिजोरम सरकार की सभी शरणार्थियों को एक ही स्थान पर लाने की योजना
अधिकारी ने बताया कि आरोपी कथित तौर पर खान की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे और उन्होंने उनके कार्यालयों तथा चुनाव प्रचार परिसरों की रेकी भी की थी. उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है. खान महाराष्ट्र चुनाव में चांदिवली विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.