![मुंबई पुलिस आयुक्त ने शांतिपूर्वक त्योहार मनाने के लिए नागरिकों का आभार जताया मुंबई पुलिस आयुक्त ने शांतिपूर्वक त्योहार मनाने के लिए नागरिकों का आभार जताया](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/12/12-380x214.jpg)
मुंबई, 17 अप्रैल : मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पांडेय ने पिछले कुछ दिनों में मनाये गए विभिन्न त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखने के लिए रविवार को शहर के निवासियों को धन्यवाद दिया. पांडेय ने ट्विटर पर कहा, ''मुंबईवासियों का धन्यवाद. पिछले सप्ताह सभी उत्सव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए. कुछ घटनाएं हुईं, लेकिन हमें समय पर जनता का समर्थन मिला.''
गौरतलब है कि देश में 10 अप्रैल को रामनवमी मनाई गई. इसके बाद, 14 अप्रैल को डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की 131वीं जयंती के साथ ही महावीर जयंती भी उसी दिन मनाई गई. गुड फ्राइडे और हनुमान जयंती क्रमशः 15 और 16 अप्रैल को मनाई गई जबकि ईस्टर रविवार को मनाया जा रहा है. यह भी पढ़ें : Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी में हिंसा के एक दिन बाद तनावपूर्ण शांति, पुलिस की भारी मौजूदगी
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, कुछ घटनाओं को छोड़कर, ये सभी त्योहार और समारोह शहर में बड़े पैमाने पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए. उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह त्योहारों के दौरान देश के कुछ हिस्सों में झड़पों और हिंसा की घटनाएं सामने आयी थीं.