Ganesh Chaturthi 2022: मुंबई में आज से मचेगी गणपति बप्पा की धूम, BMC ने गणेशोत्सव के लिए तैयारियां पूरी की

दस दिनों तक चलने वाला गणेशोत्सव बुधवार को शुरू हो रहा है और मुंबई नगर निकाय ने इसके सुचारू आयोजन के लिए तैयारियां कर ली हैं. कोविड महामारी के कारण दो साल के बाद यह पहला मौका है जब उत्सव का आयोजन किसी प्रतिबंध के बिना हो रहा है.

गणेश भगवान (Photo Credits Pexels)

Ganesh Chaturthi 2022: दिनों तक चलने वाला गणेशोत्सव बुधवार को शुरू हो रहा है और मुंबई नगर निकाय ने इसके सुचारू आयोजन के लिए तैयारियां कर ली हैं. कोविड महामारी के कारण दो साल के बाद यह पहला मौका है जब उत्सव का आयोजन किसी प्रतिबंध के बिना हो रहा है. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने अन्य उपायों के अलावा, शहर के 24 वार्ड में 188 नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं. बीएमसी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि अधिकारियों सहित कम से कम 10,000 कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि पुलिस के सहयोग से यह उत्सव शांतिपूर्वक संपन्न हो.

बीएमसी ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस दौरान नागरिक निकाय और पुलिस के निर्देशों का पालन करें. मुंबईवासियों के अलावा, मुंबई महानगरीय क्षेत्र और अन्य शहरों के हजारों लोग प्रसिद्ध 'लालबाग चा राजा' सहित विभिन्न पंडालों में भगवान गणेश के दर्शन के लिए आते हैं. पंडालों में पौराणिक कथाओं, इतिहास या समकालीन मुद्दों के विभिन्न दृश्यों को प्रदर्शित किया जाता है. यह भी पढ़े: Ganesh Chaturthi 2022: मुंबई में गणपती बाप्पा की चिंचपोकलीचा चिंतामणि मूर्ति की मिली पहली झलक, यहां देखे Photos

नागरिक निकाय ने कहा कि उसे 26 अगस्त तक उत्सव आयोजित करने के लिए विभिन्न पंडालों से 3,487 ऑनलाइन आवेदन मिले हैं. निकाय विभिन्न विसर्जन स्थलों पर 786 ‘लाइफगार्ड’ तैनात करने के साथ ही 188 प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्थापित करेगा। इस दौरान 83 एंबुलेंस की भी व्यवस्था की जाएगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\