खेल की खबरें | मुंबई ने ओडिशा को फॉलोआन दिया, बड़ी जीत के करीब
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. मुंबई ने ओडिशा को फॉलोआन देने के बाद दूसरी पारी में उसका स्कोर पांच विकेट पर 126 रन करके रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को जीत की ओर मजबूत कदम बढ़ाए।
मुंबई, आठ नवंबर मुंबई ने ओडिशा को फॉलोआन देने के बाद दूसरी पारी में उसका स्कोर पांच विकेट पर 126 रन करके रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को जीत की ओर मजबूत कदम बढ़ाए।
ओडिशा की टीम अब भी 191 रन से पीछे है और मेहमान टीम पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है।
मुंबई ने पहली पारी चार विकेट पर 602 रन बनकर घोषित की थी।
ओडिशा ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 146 रन से की और टीम 95वें ओवर में 285 रन पर सिमट गई।
ओडिशा के 319 रन से पिछड़ने के बाद मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ओडिशा को फॉलोआन दिया और दूसरी पारी में भी टीम के बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल पाए।
ओडिशा की पहली पारी में संदीप पटनायक ने 187 गेंद में 102 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और चार छक्के मारे। निचले क्रम के बल्लेबाजों ने उनका अच्छा साथ निभाया।
दाएं हाथ के बल्लेबाज पटनायक हालांकि दूसरी पारी में 45 गेंद में छह चौकों और एक छकके से 39 रन ही बना पाए। उन्हें बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी (26 रन पर एक विकेट) ने आउट किया जिन्होंने पहली पारी में 115 रन देकर छह विकेट चटकाए।
दाएं हाथ के युवा ऑफ स्पिनर हिमांशु सिंह पहली पारी में 53 रन पर तीन विकेट चटकाने के बाद दूसरी पारी में भी 45 रन देकर तीन विकेट चटका चुके हैं।
दिन का खेल खत्म होने पर विकेटकीपर बल्लेबाज आशीर्वाद स्वेन 46 रन बनाकर खेल रहे थे।
पुणे में सेना के 339 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महाराष्ट्र की टीम 52 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद संकट में है।
महाराष्ट्र को 287 रन की और दरकार है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं।
पहली पारी में 108 रन की बढ़त हासिल करने वाली सेना की टीम ने दूसरी पारी में 230 रन बनाए जिससे महाराष्ट्र को बड़ा लक्ष्य मिला।
अगरतला में त्रिपुरा ने बड़ौदा के पहली पारी में 235 रन के जवाब में अपनी पारी सात विकेट पर 482 रन बनाकर घोषित की।
बड़ौदा ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 37 रन बना लिए हैं और अब भी टीम 210 रन से पीछे है।
त्रिपुरा ने इससे पहले शीर्ष पांच बल्लेबाजों बिक्रम कुमार दास (97), जीवनजोत सिंह (94), तेजस्वी जायसवाल (82), श्रीदम पॉल (73) और मनदीप सिंह (नाबाद 74) के अर्धशतक से 247 रन की बढ़त हासिल की। तेजस्वी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के छोटे भाई हैं।
इस बीच शिलांग में जम्मू-कश्मीर ने मेघालय को सात विकेट से हराकर छह अंक हासिल किए।
मेघालय को 73 और 195 रन पर ढेर करने वाले जम्मू-कश्मीर को 75 रन का लक्ष्य मिला जो उसके तीन विकेट पर 77 रन बनाकर हासिल कर लिया।
दोनों पारियों में क्रमश: 14 और 60 रन देकर पांच-पांच विकेट चटकाने वाले आकिब नबी को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)