आजादी वाले बयान को लेकर कंगना रनौत की बढ़ सकती है मुश्किलें, मुंबई कांग्रेस ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की

मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप ने शनिवार को अंधेरी पुलिस को एक शिकायत दी और देश को 1947 में मिली आजादी को ‘‘भीख’’ बताने वाले अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान को लेकर उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की.

कांग्रेस (Photo Credits: Wikimedia Commons)

मुंबई, 13 नवंबर: मुंबई (Mumbai) कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप (Bhai Jagtap) ने शनिवार को अंधेरी पुलिस को एक शिकायत दी और देश को 1947 में मिली आजादी को ‘‘भीख’’ बताने वाले अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बयान को लेकर उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की. कांग्रेस नेता राशिद अल्वी के बिगड़े बोल, राम का नारा लगाने वालों की तुलना 'राक्षस' से की, भाजपा का हमला

अभिनेत्री ने हाल ही में एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि भारत को ‘‘1947 में आजादी नहीं, बल्कि भीख मिली थी’’ और ‘‘जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली'’ जब नरेंद्र मोदी सरकार सत्ता में आई.

जगताप ने पत्रकारों से कहा कि रनौत ने स्वतंत्रता संग्राम और उन लोगों का अपमान किया, जिन्होंने इसमें बलिदान दिए. उन्होंने कहा कि इस शिकायत के जरिए कांग्रेस लाखों नागरिकों की भावनाओं को व्यक्त कर रही है.उन्होंने यह भी मांग की कि अभिनेत्री को दिया गया पद्म श्री सम्मान वापस लिया जाए.

Share Now

\