ISL 2023-24: एफसी गोवा को हराकर मुंबई सिटी एफसी ने फाइनल में किया क्वालीफाई, मोहन बागान एसजी से होगी मुकाबला
मुंबई सिटी एफसी ने सोमवार को यहां इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के दूसरे चरण में एफसी गोवा पर 2-0 से जीत दर्ज की और फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना मोहन बागान एसजी से होगा
मुंबई, 29 अप्रैल मुंबई सिटी एफसी ने सोमवार को यहां इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के दूसरे चरण में एफसी गोवा पर 2-0 से जीत दर्ज की और फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना मोहन बागान एसजी से होगा. शनिवार को कोलकाता में होने वाला फाइनल 2020-21 के खिताबी मुकाबले का दोहराव होगा. यह भी पढ़ें: प्रीमियर लीग 2023-24 सीज़न के अंत में थियागो सिल्वा ने की चेल्सी छोड़ने की पुष्टि, फैंस के लिए शेयर की इमोशनल मेसेज, देखें वीडियो
मोहन बागान एसजी ने दोनों चरण के मुकाबले में ओडिशा एफसी को हराकर फाइनल में जगह बनाई. सोमवार को पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद जॉर्ज परेरा डियाज ने 69वें मिनट में मुंबई सिटी एफसी को बढ़त दिलाई.
मुंबई फुटबॉल एरेना में खेलते हुए घरेलू टीम ने एल. चांग्ते के 83वें मिनट में किए गए गोल से 2-0 की बढ़त बना ली. पहले चरण के सेमीफाइनल में मुंबई सिटी एफसी ने एफसी गोवा को 3-2 से हराया था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)