Measles Outbreak in Mumbai: मुंबई में खसरे के 13 नए मामले आए, एक व्यक्ति की मौत

मुंबई में खसरे के 13 नए मामले सामने आने के बाद क्षेत्र में वर्ष 2022 में इससे संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 233 हो गई. वहीं, एक और व्यक्ति की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 12 पर पहुंच गई.

Measles | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई, 24 नवंबर : मुंबई में खसरे के 13 नए मामले सामने आने के बाद क्षेत्र में वर्ष 2022 में इससे संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 233 हो गई. वहीं, एक और व्यक्ति की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 12 पर पहुंच गई. नगर निकाय ने यह जानकारी दी. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बुधवार को शहर के सरकारी अस्पतालों से 22 मरीजों को छुट्टी दे दी गई.

बीएमसी के सर्वेक्षणों के दौरान खसरे के 156 संदिग्ध मामलों का पता चला. यह संक्रमण आमतौर पर बच्चों में अधिक पाया जाता है. नगर निकाय ने बताया कि मंगलवार शाम को शहर के एक अस्पताल में खसरे से पीड़ित आठ माह के एक बच्चे की मौत हो गई और इसी के साथ मृतक संख्या बढ़कर 12 हो गई. बच्चा भिवंडी का रहने वाला था. यह भी पढ़ें : Measles Update: मुंबई में खसरा का प्रकोप, अब तक 12 बच्चों की मौत; केंद्र ने कई राज्यों के लिए जारी की एडवाइजरी

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि इस साल अब तक खसरे के 3,534 संदिग्ध मामले सामने आ चुके हैं. बीएमसी ने बताया कि 24 वार्ड में से 11 में 22 स्थानों पर खसरा फैलने की सूचना मिली है, लेकिन 13 नए पुष्ट मामले सात अलग-अलग वार्ड में सामने आए

Share Now

\