देश की खबरें | मथुरा में बहुमंजिला इमारत ढही, दो बच्चियों समेत तीन लोगों की मौत

अधिकारियों के मुताबिक, अब तक मलबे में से निकाले गए तीन लोगों-तोताराम (38) तथा दो बहनें यशोदा (छह) व काव्या (तीन) को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किया जा चुका है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने बताया कि यह हादसा रविवार दोपहर गोविंद नगर थाना क्षेत्र में उस समय हुआ जब कोई व्यक्ति कच्ची सड़क इलाके में टीले के सहारे बने एक निजी बहुमंजिला मकान को जेसीबी से समतल करा रहा था और उसी समय अन्य मकानों के नीचे की मिट्टी भी धंसने से टीले का एक बड़ा हिस्सा ढह गया, जिसमें करीब आधा दर्जन मकानों में रह रहे लोग मलबे में दब गए।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन की टीमों के साथ पुलिस, दमकल कर्मी व नगर निगम के कर्मचारी आदि बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

मथुरा जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह मौके पर बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं।

इसके पहले जिलाधिकारी (डीएम) सिंह ने बताया था कि यह घटना तब हुई जब पुराने शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में एक टीले पर बना मकान अचानक ढह गया। अनुमान है कि इमारत ढहने की वजह से आसपास के पांच से छह घरों को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है।

एसएसपी श्लोक कुमार ने पुष्टि की थी कि मलबे से एक व्यक्ति को निकाल लिया गया है और उसे अस्पताल ले जाया गया है।

एसएसपी ने बताया कि निकाले गए व्यक्ति को फिलहाल निगरानी में रखा गया है और उसकी हालत स्थिर है।

उन्होंने बताया, "बचाव अभियान जारी है। अग्निशमन सेवा, नगर निगम, नागरिक सुरक्षा और पुलिस की टीमें फिलहाल मौके पर हैं। इसके अलावा, बचाव कार्य में मदद के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमों को भी बुलाया गया है।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)