MP: कारम नदी पर बन रहे बांध से पानी का रिसाव बढ़ा, 11 गांवों को खाली कराया गया
मध्य प्रदेश के धार जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर कारम नदी पर बन रहे एक बांध से बृहस्पतिवार से जारी पानी का रिसाव शुक्रवार को बढ़ गया, जिसके चलते प्रशासन ने बांध के निचले क्षेत्र में बसे 11 गांवों को तुरंत खाली करवाकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए हैं.
धार, 12 अगस्त : मध्य प्रदेश के धार जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर कारम नदी पर बन रहे एक बांध से बृहस्पतिवार से जारी पानी का रिसाव शुक्रवार को बढ़ गया, जिसके चलते प्रशासन ने बांध के निचले क्षेत्र में बसे 11 गांवों को तुरंत खाली करवाकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए हैं.
भारूड़पुरा के निचले गांव कोठिडा में स्थित यह बांध पानी से लबालब भरा हुआ है. हालांकि, प्रशासन और जन संसाधन विभाग ने रिसाव रोकने के लिए बृहस्पतिवार से ही कार्रवाई शुरू कर दी है. यह भी पढ़ें : Bihar: श्राद्ध कर्म के दौरान नदी में स्नान करने गए 5 लोगों की डूबने से मौत
मध्य प्रदेश के धार जिले सहित अधिकांश हिस्सों में पिछले तीन दिन से रुक-रुककर भारी बारिश हो रही है. निर्माणाधीन बांध में बारिश का अधिक पानी आ जाने से यह रिसाव हुआ है. धार के जिलाधिकारी डॉ. पंकज जैन ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि कारम बांध परियोजना के तहत बन रहे इस बांध में पहली बार पानी भरा गया है.