MP: विजयवर्गीय ने विकासोन्मुख बजट बताया तो कांग्रेस ने कहा‘ चुनावी लॉलीपॉप’
केंद्र सरकार के अंतरिम बजट की सराहना करते हुए मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह विकासोन्मुख बजट वर्ष 2047 के भारत को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है.
इंदौर, 1 फरवरी : केंद्र सरकार के अंतरिम बजट की सराहना करते हुए मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह विकासोन्मुख बजट वर्ष 2047 के भारत को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है. हालांकि प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने कहा कि अंतरिम बजट के बहाने मोदी सरकार ने जनता को ‘‘चुनावी लॉलीपॉप’ थमा दी है. उन्होंने कहा,"यह बजट केवल सरकार के चहेते उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने वाला है. इसमें महंगाई और बेरोजगारी की ज्वलंत समस्याओं से निपटने का कोई खाका पेश नहीं किया गया है.’’
विजयवर्गीय ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा,"नरेन्द्र मोदी सरकार का अंतरिम बजट विकासोन्मुख है. इसे 2047 के भारत को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है, जब हमारी आजादी को 100 साल पूरे होंगे.’’ उन्होंने कहा कि सरकार का अंतरिम बजट गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों के सशक्तिकरण पर केंद्रित है. यह भी पढ़ें : Karnataka: घर से भागे महिला को निर्वस्त्र घुमाया गया और उसके साथ मारपीट हुई, कर्नाटक पुलिस ने भागे हुए जोड़े की कराई शादी
राज्य के खेल और युवक कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने भी अंतरिम बजट का स्वागत किया. उन्होंने कहा,‘‘बजट इन बातों को परिलक्षित करता है कि भारत विकसित, समृद्ध और वैभवशाली राष्ट्र बने और देश का हर नागरिक सरकारी योजनाओं के जरिये समाज की मुख्यधारा से जुड़े."