2 Cheetahs Brought From SA: MP- दक्षिण अफ्रीका से लाए गए दो और चीते केएनपी के जंगलों में छोड़े गए

हिन्दी. मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कुनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) के जंगल में दक्षिण अफ्रीका से लाए गए दो और चीतों को छोड़ा गया है, जिससे वहां इन जीवों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

South Africa Cheetahs in India (Photo Credit : Twitter)

श्योपुर (मप्र), 11 जुलाई:  मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कुनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) के जंगल में दक्षिण अफ्रीका से लाए गए दो और चीतों को छोड़ा गया है, जिससे वहां इन जीवों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी भारत में चीतों की आबादी को फिर से बसाने के एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के तहत आठ चीतों को नामीबिया से केएनपी लाया गया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल 17 सितंबर को इन्हे विशेष बाड़ों में छोड़ा. यह भी पढ़े: MP: वन विभाग की टीम को डकैत समझकर ग्रामीणों ने किया हमला, पिटाई में 3 वनकर्मी घायल

इनमें पांच मादा और तीन नर चीते शामिल थे इस साल 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीते (सात नर और पांच मादा) केएनपी में लाए गए श्योपुर संभागीय वन अधिकारी पी के वर्मा ने बताया कि सोमवार को दो नर चीतों-प्रभास और पावक को केएनपी के जंगल में छोड़ दिया गया.

इन दोनों को दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था उन्होंने बताया कि अब जंगल में चीतों की कुल संख्या 12 हो गई है, जबकि बाड़ों में पांच चीते और एक शावक हैं मार्च से अब तक केएनपी में चीता ज्वाला के तीन शावकों सहित छह चीतों की मौत हो चुकी है चीता ज्वाला ने इस साल मार्च में केएनपी में चार शावकों को जन्म दिया था चीते को 1952 में देश से विलुप्त घोषित कर दिया गया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

South Africa vs Pakistan 2nd ODI 2024 Live Streaming: दूसरे वनडे में पाकिस्तान को हराकर सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरेगी साउथ अफ्रीका, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

South Africa vs Pakistan 1st ODI 2024 Scorecard: पहले वनडे में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त; सलमान आगा ने किया शानदार प्रदर्शन

PAK vs SA 1st ODI 2024 Scorecard: पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को दिया 240 रनों का टारगेट, हेनरिक क्लासेन ने बल्ले से मचाया कोहराम, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

SA W vs ENG W Only Test 2024 Scorecard: इंग्लैंड महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 286 रनों से हराया, लॉरेन बेल और नेट साइवर-ब्रंट का शानदार प्रदर्शन, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\