मध्यप्रदेश: विवाहित दलित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता ने की आत्महत्या; परिजनों का आरोप- पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
दुष्कर्म (Photo Credits: ANI)

नरसिंहपुर/मध्यप्रदेश, 3 अक्टूबर: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में चिचली थाना क्षेत्र के एक गांव में एक विवाहित दलित महिला ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली. 32 वर्षीय इस महिला के साथ चार दिन पहले तीन लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया था. महिला के परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने पिछले तीन दिन में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया.

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने जिस चौकी प्रभारी ने इस मामले में प्राथमिकी नहीं लिखी, उसके खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार करने के निर्देश देने के साथ-साथ वहां के दो पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश भी दिए हैं. शुक्रवार को पुलिस ने सामूहिक बलात्कार के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, वहीं दो अन्य लोगों को पीड़िता को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें: Hathras Gangrape Case: हाथरस मामले को लेकर भीम आर्मी ने विधानसभा के सामने कूड़ा फेंक कर किया प्रदर्शन

गाडरवारा के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सीताराम यादव ने शुक्रवार को 'पीटीआई' को बताया कि मामले में गोटटोरिया पुलिस चौकी के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक मिश्रीलाल कोडपे को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है.