MP में बड़ा हादसा: आधी रात को धंस गई सुरंग, मलबे में दबे 9 मजदूरों को बचाया गया, दो अभी भी फंसे

मध्यप्रदेश में कटनी जिले के स्लीमनाबाद के नजदीक एक निर्माणाधीन सुरंग के अचानक धंसने से वहां काम कर रहे नौ मजदूर मलबे में दब गये, जिनमें से सात मजदूरों को रविवार सुबह तक सकुशल बाहर निकाल लिया गया है जबकि दो लोगों को बचाने के प्रयास जारी है.

(Photo Credit : twitter)

कटनी (मप्र), 13 फरवरी : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कटनी (Katni) जिले के स्लीमनाबाद के नजदीक एक निर्माणाधीन सुरंग के अचानक धंसने (Tunnel Wall Collapsed) से वहां काम कर रहे नौ मजदूर मलबे में दब गये, जिनमें से सात मजदूरों को रविवार सुबह तक सकुशल बाहर निकाल लिया गया है, जबकि दो लोगों को बचाने के प्रयास जारी है.

यह घटना बरगी नहर परियोजना के अंतर्गत हो रहे भूमिगत नहर के कार्य के दौरान शनिवार देर रात को हुई. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: वृन्दावन के ठा.बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के दौरान वृद्ध श्रद्धालु की दम घुटने से मौत

मध्यप्रदेश गृह विभाग के अपर प्रमुख सचिव राजेश राजोरा ने ‘’ को बताया कि सात मजदूरों को अब तक सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

मुख्यमंत्री कार्यालय भी नजर रखा हुआ है. जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज जबलपुर तक के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है, जिससे मजदूरों को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया जा सके.

Share Now

\