भोपाल, 17 सितंबर भोपाल में गोंड रानी कमलापति की प्रतिमा के सामने अश्लील तरीके से नृत्य करने वाले एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने इस कृत्य में शामिल होने के संदेह में अपने एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने के बाद, भोपाल से सांसद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आलोक शर्मा ने आरोपी के खिलाफ सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाने की मांग की और पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा को इस मांग का ज्ञापन भी सौंपा।
पुलिस आयुक्त मिश्रा ने कहा, ‘‘वीडियो के सिलसिले में एक संदिग्ध को पकड़ा गया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘संदिग्ध पुलिस की 23वीं बटालियन में काम करता है और उससे पूछताछ की जा रही है। संदिग्ध का चेहरा प्रतिमा के सामने नृत्य करने वाले व्यक्ति से मेल खाता है।’’ उन्होंने कहा कि सत्यापन के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में राज्य की राजधानी के श्यामला हिल्स थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है।
रानी कमलापति ने 18वीं शताब्दी में भोपाल क्षेत्र पर शासन किया था। उन्हें इस क्षेत्र की गोंड रानी माना जाता है। उनकी प्रतिमा भोपाल की निचली झील के झूला पुल पर स्थित है। भोपाल के हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति के नाम पर रखा गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)