देश की खबरें | मप्र: झाबुआ जिले में 6.30 करोड़ रुपये की शराब जब्त
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में अलग-अलग घटनाओं में पुलिस और आबकारी अधिकारियों ने दस ट्रकों से करीब 6.30 करोड़ रुपये मूल्य शराब जब्त की है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
झाबुआ (मप्र), 28 मई मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में अलग-अलग घटनाओं में पुलिस और आबकारी अधिकारियों ने दस ट्रकों से करीब 6.30 करोड़ रुपये मूल्य शराब जब्त की है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
इस शराब को अवैध रूप से गुजरात और दमन और दीव ले जाया जा रहा था। इसे परिवहन के दौरान जब्त कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ला ने कहा, "एक गुप्त सूचना पर पुलिस की एक टीम मंगलवार को इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर कालिया गांव में एक ढाबे पर पहुंची और उसने एक ट्रक की तलाशी ली।"
उनके अनुसार पुलिस को ट्रक में 1.46 करोड़ रुपये कीमत की 1300 पेटी शराब मिली। राजस्थान में पंजीकृत यह ट्रक इस शराब को अवैध रूप से गुजरात ले जा रहा था।
उन्होंने बताया कि ट्रक चालक और एक अन्य व्यक्ति ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक अन्य मामले में, आबकारी विभाग ने मध्य प्रदेश-गुजरात सीमा पर स्थित ‘पिटोल टोल प्लाजा’ से सिलवासा और दमन एवं दीव ले जाई जा रही नौ ट्रक शराब जब्त की।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन नौ ट्रकों से 4.87 करोड़ रुपये की कुल 11,180 पेटी शराब जब्त की गई।
आबकारी विभाग के अनुसार, परिवहन परमिट ग्वालियर की एक डिस्टलरी को जारी किया गया था, लेकिन वैधता अवधि समाप्त हो गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)