MP: पिकअप वाहन पलटने से पांच बारातियों की मौत, 36 घायल

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में बारातियों को लेकर जा रहे एक पिकअप वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार एक लड़के सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 36 बाराती घायल हो गए. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit : Pixabay)

शहडोल (मप्र), 18 जून : मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में बारातियों को लेकर जा रहे एक पिकअप वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार एक लड़के सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 36 बाराती घायल हो गए. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि हादसे में घायल दस लोगों की हालत गंभीर है. यह घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के टिहकी गांव के पास शुक्रवार रात लगभग 9.30 बजे हुई. यह भी पढ़ें : Agnipath Protest: ‘अग्निपथ’ पर नहीं थम रहा बवाल, बिहार-यूपी में आगजनी-फायरिंग, हरियाणा कई हिस्सों में इंटरनेट बंद

ब्यौहारी पुलिस थाने के प्रभारी सुधीर सोनी ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के गांव ढोलर से आदिवासी समाज की एक बारात बाणसागर थाना क्षेत्र के डोल गांव जा रही थी. सभी बाराती इस पिकअप वाहन में सवार होकर जा रहे थे

Share Now

\