Madhya Pradesh by-Election: भाजपा ने जोबट सीट जीती, पृथ्वीपुर में भाजपा आगे जबकि रैगांव में कांग्रेस आगे
मध्यप्रदेश की जोबट विधानसभा सीट से उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सुलोचना रावत विजयी रही हैं. सत्तारूढ़ दल ने कांग्रेस से यह सीट छीन ली है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार रावत ने कांग्रेस के महेश पटेल को 6,104 मतों के अंतर से हराया.
भोपाल, 2 नवंबर : मध्यप्रदेश की जोबट विधानसभा सीट से उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सुलोचना रावत विजयी रही हैं. सत्तारूढ़ दल ने कांग्रेस से यह सीट छीन ली है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार रावत ने कांग्रेस के महेश पटेल को 6,104 मतों के अंतर से हराया.
कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया के निधन से यहां उप चुनाव करना पड़ा. आंकड़ों के अनुसार प्रदेश की पृथ्वीपुर सीट पर भी भाजपा के उम्मीदवार शिशुपाल यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 13,507 मतों से आगे हैं जबकि रैगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार कल्पना वर्मा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की प्रतिमा बागरी से 12,062 मतों से आगे हैं. यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने Virat Kohli को ट्रोल करने वालों को दिया जवाब, समर्थन में कही ये बात
खंडवा लोकसभा सीट के उपचुनाव की मतगणना में भाजपा के ज्ञानेश्वर पाटिल 78,959 मतों से आगे हैं.