MP Shocker: शादी नहीं होने से नाराज युवक ने बल्ले से पीट-पीट कर की मां की हत्या
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विवाह नहीं होने से नाराज 32 वर्षीय युवक ने अपनी 67 वर्षीय मां की क्रिकेट के बल्ले से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी.
भोपाल, 10 नवंबर : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विवाह नहीं होने से नाराज 32 वर्षीय युवक ने अपनी 67 वर्षीय मां की क्रिकेट के बल्ले से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मां की मौत के बाद जुर्म छिपाने की नीयत से आरोपी ने उनके छत से गिरने की बात कही, हालांकि पुलिस ने उसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. कोहेफिजा थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया ने बताया कि घटना मंगलवार रात को खानू गांव में बिस्मिल्लाह मस्जिद के पास परिवार के साथ रहने वाली आसमा फारूक के साथ हुई.
उन्होंने बताया कि आसमा के दो बेटे हैं, जिनमें बड़े बेटे अताउल्ला की शादी हो चुकी है जबकि छोटे बेटे अब्दुल अहद फरहान के मानसिक रुप से कमजोर होने के कारण उसका विवाह नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि इसे लेकर फरहान अक्सर मां से झगड़ा किया करता था. उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात अताउल्ला अपनी पत्नी को लेने अपने ससुराल गया था और वहां से लौटकर उसने रात को कमरे में मां को खून से लथपथ पड़ा देखा. उन्होंने कहा, अलाउल्ला के पूछने पर फरहान ने कहा कि मां छत से गिरकर घायल हो गई है. यह भी पढ़ें : Family Commit Suicide: परिवार ने की आत्महत्या; पांच लोगों की मौत, एक बच्ची की हालत गंभीर
पुलिस ने बताया कि अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया और मामले की जानकारी पुलिस को दी.
उन्होंने बताया कि घटनास्थल का मुआयना करने के बाद संदेह के आधार पर फरहान से पूछताछ की गई तो उसने बल्ले से ताबड़तोड़ वार कर मां की हत्या करना कबूल कर लिया. सिर में चोट लगने से महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी.
पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोप में अब्दुल को गिरफ्तार कर लिया गया है.