देश की खबरें | कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत, मामला दर्ज

नोएडा, नौ नवंबर गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर कार चालक के टक्कर मारने से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना थाना रबूपुरा क्षेत्र की है और मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, अज्ञात चालक तेज गति और लापरवाही के साथ कार चला रहा था। शिकायत में कहा गया है कि कार की चपेट में आने के बाद मोटरसाइकिल सवार 500 मीटर तक घिसटता रहा और इसके बाद सड़क पर गिर पड़ा।

पुलिस के मुताबिक, अज्ञात चालक घायल व्यक्ति को सड़क पर तड़पता छोड़कर वहां से भाग गया।

पुलिस ने बताया कि घायल को उपचार के लिए जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आठ अक्टूबर को उसकी मौत हो गई।

थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शुक्रवार रात को रघुवर सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि जिला बुलंदशहर निवासी उनका बेटा देशराज बाइक पर सवार होकर यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते छह अक्टूबर को नोएडा जा रहा था, तभी रबूपुरा क्षेत्र में एक अज्ञात कार चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान आठ अक्टूबर को उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)