देश की खबरें | बहराइच में युवती की परिजनों ने की हत्या, मां, मामा और पति गिरफ्तार

बहराइच (उप्र), 15 जुलाई बहराइच जिले के जरवल थाना रोड क्षेत्र में एक विवाहिता युवती के कथित खराब चाल-चलन से क्षुब्ध होकर मां, मामा और पति द्वारा पत्थर से कुचलकर कथित रूप से उसकी हत्या करने एवं उसका शव नदी में फेंकने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर युवती की मां सहरून्निसा, मामा रईस और पति कदीर को शुक्रवार को गिरफ्तार किया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) कमलेश सिंह ने बताया कि जरवल रोड थानाक्षेत्र के आगापुर की तबस्सुम (21) की शादी कदीर के साथ हुई थी तथा उसके चाल-चलन और खराब चरित्र की वजह से उसकी मां और पति दोनों खफा थे और इसीलिए उन्होंने हत्या की साजिश रची।

पुलिस के अनुसार तबस्सुम की मां ने साजिश के तहत अपने भाई रईस के साथ तबस्सुम को सात मार्च को घाघरा नदी के किनारे पुल पर भेजा, जहां कदीर पहले से मौजूद था। पुलिस के मुताबिक कदीर ने भारी पत्थर से कुचलकर तबस्सुम की हत्या कर दी और उसी पत्थर के साथ चादर में बांधकर शव को घाघरा नदी में डुबो दिया।

सीओ ने बताया कि पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर युवती की मां सहरून्निसा, मामा रईस और पति कदीर को गिरफ्तार किया। युवती का शव बरामद नहीं हो सका है। पुलिस ने शव की तलाश हेतु अपनी जांच का दायरा घाघरा नदी किनारे बसे पड़ोसी जिलों तक बढ़ाया है। इन जिलों में सात मार्च के बाद मिले अज्ञात शवों की जानकारी एकत्र की जा रही है।

सिंह ने बताया कि तबस्सुम (21) को कदीर के साथ घर में ही आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने पर सामाजिक दबाव बनाकर बीती नौ फरवरी को उसका विवाह कदीर से करा दिया गया था। विवाह के दो दिन बाद ही कदीर रोजी रोटी कमाने मुंबई चला गया था।

पुलिस के अनुसार मार्च में तबस्सुम अचानक लापता हो गयी। परिजनों ने तबस्सुम के पति कदीर के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण एवं हत्या की धाराओं में अदालत के माध्यम से मई माह में मुकदमा दर्ज कराया था।

सीओ ने बताया कि मुकदमे की विवेचना के दौरान मालूम हुआ कि तबस्सुम का आचरण एवं चाल-चलन ठीक नहीं था तथा लोक लाज के डर से तबस्सुम की मां, पति व परिवारीजन उससे क्षुब्ध रहते थे। साइबर सेल ने सर्विलांस द्वारा व पुलिस टीम ने गहराई से जांच की तो बृहस्पतिवार को मामला प्रकाश में आया।

उन्होंने बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि युवती तबस्सुम की मां सहरून्निसा ने अपने भाई मोहम्मद रईस व दामाद कदीर के साथ मिलकर बेटी की हत्या की साजिश रची थी। हत्या के बाद पुलिस से बचने की नीयत से सुनियोजित ढंग से दामाद के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया था।

सीओ ने बताया कि मृतका की मां एवं पति कदीर के बीच हुई बातचीत की एक रिकॉर्डिंग से भी अहम जानकारी मिली है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)