देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर में लगातार पाचंवे दिन एक हजार से अधिक कोविड-19 मरीज सामने आए, 17 और की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, सात सितंबर जम्मू-कश्मीर में लगातार पांचवे दिन सोमवार को एक हजार से अधिक कोविड-19 के नये मरीज सामने आए जिन्हें मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44,570 हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि गत 24 घटें में 17 और लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक जम्मू-कश्मीर में 807 लोगों की जान इस महामारी में जा चुकी है।

यह भी पढ़े | Nyima Tenzin Funeral: लद्दाख में शहीद हुए स्पेशल फ्रंटियर फोर्स कमांडो को ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते हुए लोगों ने दी श्रद्धांजलि, देखें वीडियो.

अधिकारी ने बताया, ‘‘ केंद्र शासित प्रदेश में गत 24 घंटे में 1,013 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह लगातार पांचवा दिन है जब 24 घंटे में एक हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।’’

उन्होंने बताया कि नये मामलों में 600 संक्रमित जम्मू क्षेत्र के हैं जबकि कश्मीर घाटी में 413 नये कोविड-19 मरीज सामने आए हैं।

यह भी पढ़े | Kohinoor Electronics Director Vishal Mewani Death: मुंबई में दर्दनाक हादसा, ‘कोहिनूर इलेक्ट्रॉनिक्स’ के निदेशक विशाल मेवाणी की लिफ्ट के शॉफ्ट में फंसने से मौत.

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू जिले में सबसे अधिक 442 नये कोविड-19 मरीज सामने आए हैं जबकि श्रीनगर में 136 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में 11,009 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 32,760 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

अधिकारियों ने बताया कि गत 24 घंटे में जिन 17 लोगों की मौत हुई है, उनमें सात जम्मू क्षेत्र के थे जबकि 10 कश्मीर घाटी के रहने वाले थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)