देश की खबरें | आंध्र प्रदेश में दूसरे दिन भी आए कोरोना वायरस के 900 से अधिक मामले
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आंध्र प्रदेश में लगातार दूसरे दिन शनिवार को कोरोना वायरस के नौ सौ से अधिक मरीजों की पुष्टि हुई, जिसके बाद कुल मामले 8.97 लाख के पार चले गए।
अमरावती, 27 मार्च आंध्र प्रदेश में लगातार दूसरे दिन शनिवार को कोरोना वायरस के नौ सौ से अधिक मरीजों की पुष्टि हुई, जिसके बाद कुल मामले 8.97 लाख के पार चले गए।
स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि प्रदेश में 947 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 377 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है।
बुलेटिन के मुताबिक, शनिवार सुबह नौ बजे खत्म हुए 24 घंटों में किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई।
उसमें बताया गया है कि राज्य में संक्रमण से 8,85,892 मरीज मुक्त हो चुके हैं जबकि वायरस 7203 लोगों की जान ले चुका है।
बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में 4,715 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि कुल मामले 8,97,810 हैं।
विशाखापत्तनम स्थित आंध्र विश्वविद्यालय में वायरस की वजह से कई छात्र बीमार पड़ गए हैं, जिस वजह से अधिकारियों ने छात्रावास को बंद करने का ऐलान किया है।
संक्रमित छात्रों को पृथक कर दिया गया है और उन्हें विश्वविद्यालय के विशेष कक्षों में रखा गया है, जहां स्वास्थ्य कर्मी उनका उपचार कर रहे हैं।
विशाखापत्तनम के जिला कलेक्टर वी विनय चंद एवं अन्य अधिकारियों ने शनिवार को विश्वविद्यालय का मुआयना किया और स्थिति का जायज़ लिया।
कलेक्टर ने कहा कि विश्वविद्यालय के 83 छात्र संक्रमित पाए गए हैं लेकिन लगभग सभी को मामूली लक्षण हैं।
विश्वविद्यालय में बीई, बीटेक, बी.फार्मेसी की परीक्षा महामारी के कारण टाल दी गई है।
इस बीच, कडपा में जिला जल प्रबंधन प्राधिकरण के 18 कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।
प्राधिकरण के दफ्तर को अब बंद कर दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)