देश की खबरें | दिल्ली में कोविड रोधी टीके की अब तक 82 लाख से अधिक खुराक लगाई गईं : बुलेटिन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोविड रोधी टीके की 1.6 लाख से अधिक खुराक लगाई गईं और इसके साथ ही दिल्ली में इस टीके की अब तक 82 लाख से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं।
नयी दिल्ली, तीन जुलाई राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोविड रोधी टीके की 1.6 लाख से अधिक खुराक लगाई गईं और इसके साथ ही दिल्ली में इस टीके की अब तक 82 लाख से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं।
दिल्ली सरकार द्वारा जारी बुलेटिन में शनिवार को कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड रोधी टीके की अब तक 82,12,158 खुराक लगाई जा चुकी हैं। इनमें 63,45,239 लोगों को पहली खुराक और 18,66,919 लोगों को दूसरी खुराक लगाई गई है।
टीकाकरण संबंधी दैनिक बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को 1,60,738 लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया जिनमें से 1,30,487 लोगों को पहली खुराक तथा 30,251 लोगों को दूसरी खुराक मिली।
इसमें कहा गया कि शुक्रवार को जिन लोगों को टीका लगाया गया, उनमें से 44,512 लोग 45-60 वर्ष आयु वर्ग के तथा 1,14,462 लोग 18-44 आयु वर्ग के हैं।
बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली के पास अभी 4,78,000 टीके उपलब्ध हैं जिनमें से 2,68,000 कोवैक्सीन और 2,10,000 कोविशील्ड टीके हैं।
दिल्ली को शुक्रवार को कोवैक्सीन की 50,000 खुराक मिलीं।
बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली के पास फिलहाल मौजूद टीका भंडार दो दिन में खत्म हो जाएगा।
इसके अनुसार, दिल्ली में 1,374 केंद्रों पर कोविड रोधी टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है जिनकी दैनिक क्षमता 2,26,552 टीके लगाने की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)