देश की खबरें | कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों के 78 प्रतिशत से अधिक मामले 10 राज्यों में सामने आए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. देश में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों के 78.58 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान समेत 10 राज्यों में सामने आए हैं।

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल देश में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों के 78.58 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान समेत 10 राज्यों में सामने आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि दिल्ली में संक्रमण के दैनिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में एक दिन में संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 2,73,810 नए मामले सामने आए हैं।

नए मामलों के 78.58 प्रतिशत मामले जिन 10 राज्यों में सामने आए हैं, उनमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान के अलावा तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल हैं।

महाराष्ट्र में सर्वाधिक दैनिक मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 68,631 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 30,566 और दिल्ली में 25,462 नए मामले सामने आए हैं।

महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, केरल, तेलंगाना, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में दैनिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

भारत में अभी 19,29,329 लोगों का उपचार चल रहा है, जो देश में संक्रमण के कुल मामलों का 12.81 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन लोगों की संख्या में 1,28,013 मामलों की बढ़ोतरी हुई है।

देश के कुल उपचाराधीन मामलों के 63.18 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल में हैं।

देश में पिछले 24 घंटे में 1,44,178 लोग ठीक हुए और इसी के साथ देश में स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,29,53,821 हो गई है।

मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के कारण मरे लोगों की राष्ट्रीय दर गिरकर 1.19 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे में 1,619 लोगों की मौत इस संक्रमण के कारण हुई।

उसने बताया कि संक्रमण से पिछले 24 घंटे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 85.11 प्रतिशत लोगों की मौत 10 राज्यों में हुई है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में इस अवधि में 503 और इसके बाद छत्तीसगढ़ में 170 लोगों की मौत हुई है।

देश में 10 राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश ऐसे हैं, जिनमें पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है। इनमें लद्दाख, दमन-दीव, दादरा-नगर हवेली, त्रिपुरा, सिक्किम, मिजोरम, मणिपुर, लक्षद्वीप, नगालैंड, अंडमान-निकोबार द्वीप और अरुणाचल प्रदेश शामिल है।

मंत्रालय ने बताया कि दुनिया की सबसे बड़ी टीकाकरण मुहिम के तहत देश में अब तक कोविड-19 टीके की 12.38 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं।

सुबह सात बजे तक की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, देश में 18,37,373 सत्रों में अब तक कुल 12,38,52,566 खुराकें लगाई जा चुकी हैं।

देश में 91,36,134 स्वास्थ्यसेवा कर्मियों को पहली खुराक और 57,20,048 स्वास्थ्यसेवा कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई हैं। इसके अलावा देश में अग्रिम मोर्चे के 1,12,63,909 कर्मियों को पहली और 55,32,396 कर्मियों को दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है।

देश में 60 साल से अधिक आयु के 4,59,05,265 और 40,90,388 लोगों को टीके की क्रमश: पहली और दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है, जबकि 45 साल से 60 साल तक की आयु के 4,10,66,462 और 11,37,964 लोगों को क्रमश: पहली और दूसरी खुराक लग चुकी है।

देश में अब तक दी गई टीके की कुल खुराकों में से 59.42 खुराक आठ राज्यों में दी गई हैं।

पिछले 24 घंटे में टीकों की 12 लाख से अधिक खुराक दी गईं। देश में इस अवधि में 21,905 सत्रों में 9,40,725 लाभार्थियेां को पहली और 2,89,282 लाभार्थियों को दूसरी खुराक लगाई गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\