देश की खबरें | दिल्ली विश्वविद्यालय में पहले चरण में 46,000 से अधिक विद्यार्थियों का दाखिल हुआ
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक की 71,600 सीट में से पहले चरण में 46,000 से अधिक विद्यार्थियों को दाखिला मिला। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।
नयी दिल्ली, 20 अगस्त दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक की 71,600 सीट में से पहले चरण में 46,000 से अधिक विद्यार्थियों को दाखिला मिला। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।
स्नातक (यूजी) विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के वास्ते कक्षाएं 29 अगस्त से शुरू होंगी।
बयान में कहा गया कि तकरीबन 11,224 विद्यार्थियों ने अपने पाठ्यक्रम और कॉलेज चुन लिये हैं, जो कि यह दिखाता है कि बाकी विद्यार्थी पाठ्यक्रम और कॉलेज चुनने के लिए अतिरिक्त समय ले रहे हैं।
इसमें कहा कि 27,613 विद्यार्थियों ने ‘अपग्रेड’ का विकल्प चुना है, जिसका मतलब है कि उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा आवंटित कॉलेज और पाठ्यक्रम वरीयताओं को बदलने के लिए आवेदन किया है।
बयान में कहा गया कि बुधवार को शाम चार बजकर 59 मिनट पर खत्म हुए पहले चरण में कुल 83,678 विद्यार्थियों ने दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित कॉलेज और पाठ्यक्रम को स्वीकार किया।
इसमें कहा गया है कि मंगलवार शाम पांच बजे तक 46,171 छात्रों ने आवश्यक शुल्क का भुगतान करके अपना दाखिला सुरक्षित कर लिया है। छात्रों के पास ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करने और अपना दाखिला सुरक्षित करने के लिए 21 अगस्त तक का समय है।
दिल्ली विश्वविद्यालय पहले चरण के बाद 22 अगस्त को विद्यार्थियों के ‘डैशबोर्ड’ पर खाली सीट की सूची प्रदर्शित करेगा।
शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विश्वविद्यालय के ‘कॉमन सीट अलॉटमेंट सिस्टम’ (सीएसएएस) का दूसरा चरण इसी के साथ शुरू होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)