भारत में अभी तक 37 करोड़ से ज्यादा कोविड टीके लगाए गए: सरकार
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में अभी तक कोविड-19 टीके 37 करोड़ से ज्यादा खुराक दिये जा चुके हैं. शाम सात बजे तक प्राप्त अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को कोविड-19 टीके के 27.86 लाख खुराक दिये गए.
नयी दिल्ली, नौ जुलाई: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में अभी तक कोविड-19 टीके 37 करोड़ से ज्यादा खुराक दिये जा चुके हैं. शाम सात बजे तक प्राप्त अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को कोविड-19 टीके के 27.86 लाख खुराक दिये गए. मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को 18 से 44 साल आयुवर्ग के लोगों में से 13,28,636 लोगों को टीके की पहली खुराक और 1,24,570 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी.
टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू होने से लेकर अभी तक 18 से 44 साल आयुवर्ग के 10,98,62,585 लोगों को पहली खुराक और 35,08,932 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी. आठ राज्यों... उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के 50 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गयी है.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | डीडीएमए ने कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर चरणबद्ध कार्य योजना को मंजूरी दी
मंत्रालय ने कहा कि आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल ने 18 से 44 साल आयुवर्ग में 10 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)