विदेश की खबरें | यूक्रेन के सूमी शहर में रूस के मिसाइल हमले में 30 से अधिक लोगों की मौत, 84 घायल
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

अधिकारियों के अनुसार बैलिस्टिक मिसाइल से यह हमला रविवार पूर्वाह्न लगभग सवा 10 बजे उस समय हुआ जब लोग ‘पाम संडे’ मनाने के लिए एकत्र हुए थे।

आधिकारिक चैनलों पर घटनास्थल की पोस्ट की गई तस्वीरों में शव सड़क किनारे काले रंग के बैग में रखे हुए दिख रहे हैं, जबकि और शव मलबे के बीच कम्बलों में लिपटे हुए दिखायी दे रहे हैं।

वीडियो फुटेज में अग्निशमन दल क्षतिग्रस्त इमारतों के मलबे के बीच कारों में लगी आग बुझाने का प्रयास करते हुए भी दिख रहे हैं।

महापौर अर्टेम कोबजर ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा, “पाम संडे के अवसर पर हमारे लोगों को भयावह त्रासदी का सामना करना पड़ा। दुर्भाग्य से हमें 20 से अधिक लोगों की मौत होने की पहले ही जानकारी मिल गई है।”

यूक्रेन की ‘स्टेट इमरजेंसी सर्विस’ ने एक बयान में कहा कि हमले में कम से कम 32 लोग मारे गए, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। बयान में कहा गया कि 10 बच्चों समेत 84 लोग घायल हुए हैं।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि दो मिसाइल हमलों में कई लोग मारे गए हैं और राहत प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा, “प्रारंभिक सूचना के अनुसार कई लोग मारे गए और घायल हुए हैं।”

सूमी पर यह हमला एक सप्ताह के भीतर दूसरा बड़े पैमाने का हमला है, जिसमें आम नागरिकों की जान गई है। इससे पहले चार अप्रैल को जेलेंस्की के गृहनगर क्रिवी रीह पर घातक मिसाइल हमला हुआ था जिसमें नौ बच्चों सहित 20 लोग मारे गए थे।

जेलेंस्की ने हमले पर वैश्विक प्रतिक्रिया का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा, "बातचीत से बैलिस्टिक मिसाइलों और बमों पर कभी रोक नहीं लगी। रूस के प्रति वैसा रवैया अपनाने की जरूरत है जैसा किसी आतंकवादी के प्रति अपनाया जाता है।”

वहीं यूक्रेनी शहर खार्किव के महापौर आई. तेरेखोव ने रविवार को कहा कि एक रूसी हमले में शहर के एक किंडरगार्टन को निशाना बनाया गया, जिससे खिड़कियां टूट गईं और इमारत का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

इससे एक दिन पहले रूस और यूक्रेन के शीर्ष राजनयिकों ने ऊर्जा संरचना पर हमले रोकने के लिए अमेरिका की मध्यस्थता वाले एक संभावित समझौते के उल्लंघन का एक-दूसरे पर आरोप लगाया था।

दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने वार्षिक ‘अंताल्या डिप्लोमेसी फोरम’ में अलग-अलग कार्यक्रमों में बात की। इससे एक दिन पहले अमेरिकी राजदूत स्टीव विटकॉफ ने शांति संभावनाओं पर चर्चा के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी।

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा, “यूक्रेन शुरू से ही हम पर हमला कर रहा है।”

उन्होंने कहा कि अमेरिका, तुर्की और अंतरराष्ट्रीय निकायों को रूस पिछले तीन सप्ताह के दौरान यूक्रेन के हमलों की सूची उपलब्ध कराएगा।

वहीं, यूक्रेनी विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने उनके दावे पर कड़ा विरोध जताते हुए शनिवार को कहा कि रूस ने हमलों पर सीमित रोक को लेकर सहमति के बाद से यूक्रेन पर लगभग 70 मिसाइल, 2,200 ड्रोन और 6,000 से अधिक गाइडेड हवाई बम के जरिये हमले किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये हमले अधिकतर आम लोगों पर किये गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)