देश की खबरें | गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत 10 लाख से अधिक मानव दिवस काम सृजित किए गए: रेलवे
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 27 सितंबर रेलवे ने रविवार को कहा कि उसने बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत 25 सितंबर तक 10,66,246 मानव दिवस काम सृजित किए हैं।

रेलवे के एक बयान के अनुसार, इन राज्यों में लगभग 164 रेलवे अवसंरचना परियोजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है।

यह भी पढ़े | Delhi: उत्तरी दिल्ली में सब-इंस्पेक्टर ने प्रेमिका को मारी गोली, पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया गया.

बयान में कहा गया कि 25 सितंबर तक, 12,276 श्रमिकों ने इस योजना के अंतर्गत कार्य किए और परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए ठेकेदारों को 2190.7 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।

बयान में कहा गया, ‘‘रेलवे ने प्रत्येक जिले के साथ-साथ राज्यों में भी नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है ताकि राज्य सरकार के साथ करीबी समन्वय स्थापित हो।’’

यह भी पढ़े | IPL Match 2020: पंजाब की टीम ने राजस्थान को दिया 224 रनों का लक्ष्य: 27 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

रेलवे ने इस योजना के तहत निष्पादित किए जा रहे कई रेल कार्यों की पहचान की है।

रेलवे ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 जून को कोविड-19 से प्रभावित प्रवासी श्रमिकों की के उनके क्षेत्रों/गांवों में आजीविका के अवसर प्रदान करने के लिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान नामक एक विशाल रोजगार-सह-ग्रामीण सार्वजनिक कार्य अभियान शुरू किया।’’

उन्होंने घोषणा की थी कि गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत मजबूत ग्रामीण बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए 50,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)