देश की खबरें | विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, शोका व्यक्त करने के बाद कार्यवाही स्थगित
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान विधानसभा के सत्र में बृहस्पतिवार को दो सत्रों के बीच जनप्रतिनिधियों और अन्य लोकप्रिय हस्तियों के निधन पर शोक जताया गया और उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। सदन की बैठक अब सोमवार 13 सितंबर को होगी।
जयपुर, नौ सितंबर राजस्थान विधानसभा के सत्र में बृहस्पतिवार को दो सत्रों के बीच जनप्रतिनिधियों और अन्य लोकप्रिय हस्तियों के निधन पर शोक जताया गया और उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। सदन की बैठक अब सोमवार 13 सितंबर को होगी।
पंद्रहवीं राज्य विधानसभा के पुनः शुरू हुए षष्ठम सत्र के पहले दिन बृहस्पतिवार को विधानसभा में राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया, केरल व बिहार के पूर्व राज्यपाल रघुनंदन लाल भाटिया, जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व असम के पूर्व मुख्यमंत्री भूमिधर बर्मन व कई अन्य जनप्रतिनिधियों निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सी. पी. जोशी ने शोक प्रस्ताव रखते हुए दिवंगत व्यक्तियों द्वारा राजनीतिक, सामाजिक व अन्य क्षेत्रों में दी गई सेवाओं की सराहना की। उन्होंने 11 जुलाई 2021 को जयपुर, धौलपुर और कोटा में बिजली गिरने से हुई सात बच्चों सहित 18 लोगों की मृत्यु पर भी शोक प्रकट किया। सदस्यों ने कुछ पल का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले भाजपा विधायक दल की बैठक 'ना पक्ष' की लॉबी में हुई। बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने की और कैलाश मेघवाल इसमें शामिल नहीं हुए। संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि तबीयत नासाज होने के कारण वह विधायक दल की बैठक में नहीं गए।
उल्लेखनीय है कि मेघवाल ने कटारिया के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने के लिए प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां को लिखा था। उन्होंने कटारिया के खिलाफ एक पत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी भेजा। हालांकि बुधवार को सिंह के साथ चर्चा के बाद मेघवाल ने निंदा प्रस्ताव लाने की अपनी मंशा त्याग दी।
वहीं कार्यवाही के पहले दिन एक विधायक धर्मेंद्र कुमार पीलीबंगा एक पोस्टर पहनकर विधानसभा परिसर पहुंचे। इस पोस्टर पर 'कांग्रेस राज जनता पर अत्याचार' लिखा था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)