Delhi Monsoon: मानसून की दिल्ली में दस्तक- आईएमडी
भीषण गर्मी के बाद मानसून आखिरकार राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
नयी दिल्ली, 28 जून : भीषण गर्मी के बाद मानसून आखिरकार राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. आईएमडी ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि दक्षिणपश्चिम मानसून पूरे दिल्ली की ओर बढ़ गया है.
उसने कहा, ‘‘मानसून की उत्तरी सीमा 26 डिग्री उत्तर/65 डिग्री पूर्व, जैसलमेर, चुरू, भिवानी, दिल्ली, अलीगढ़, कानपुर, गाजीपुर, गोंडा, खेरी, मुरादाबाद, देहरादून, ऊना, पठानकोट, जम्मू, 33 डिग्री उत्तर/74 डिग्री पूर्व से होकर गुजरती है.’’ राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार देर रात तीन बजे से कई इलाकों में मानसून की पहली बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव और यातायात बाधित हो गया. यह भी पढ़ें : JDU की दिल्ली में अहम बैठक शनिवार को, कई बड़े फैसले लिए जाने की संभावना
सफदरजंग मौसम केंद्र ने 153.7 मिमी बारिश दर्ज की है. आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पिछले साल 26 जून को मानसून आया था. यह 2022 में 30 जून को, 2021 में 13 जुलाई और 2020 में 25 जून को दिल्ली पहुंचा था.