जयपुर, 20 सितंबर राजस्थान के कई भागों से दक्षिण पश्चिम मानसून विदा हो गया है। हालांकि राज्य के कुछ इलाकों में आने वाले दिनों में हल्की से भारी बारिश होने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि जोधपुर एवं बीकानेर संभागों के कुछ भागों से मानसून विदा हो गया है।
उसके मुताबिक हालांकि बंगाल की खाड़ी एवं ओडिशा तट पर एक और कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसके आगामी 48 घंटों में ओडिशा एवं उत्तरी छत्तीसगढ़ की तरफ पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है।
विभाग का कहना है कि इस तंत्र के प्रभाव से आगामी चार-पांच दिन पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, कोटा एवं उदयपुर संभागों के कुछ भागों में मेघ-गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है। उसके मुताबिक 22-23 सितंबर को भरतपुर एवं कोटा संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, पूर्वी बीकानेर, नागौर एवं चूरू जिलों में भी 22-23-24 सितंबर को कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
उसके मुताबिक बीते 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। इस दौरान सबसे अधिक 18 मिलीमीटर बारिश सवाई माधोपुर के बौंली में दर्ज की गई एवं राज्य की राजधानी जयपुर में 6.3 मिलीमीटर बारिश हुई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)