नयी दिल्ली, 26 नवंबर: क्रिकेटर से राजनीतिक नेता बने मोहम्मद अजहरुद्दीन तेलंगाना विधानसभा चुनाव में जुबली हिल्स सीट पर अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं और उन्हें विश्वास है कि उनके घरेलू मैदान में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) उन्हें ‘बाउंसर’ गेंद डालकर छका नहीं पाएगी. कांग्रेस प्रत्याशी अजहरुद्दीन का मानना है कि असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली पार्टी एआईएमआईएम का एकमात्र लक्ष्य वोट काटना तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की ‘बी-टीम’ के रूप में काम करना है.
कभी क्रिकेट के मैदान पर अपनी कलात्मक बल्लेबाजी और गेंद कैच करने के हुनर के लिए सराहे जाने वाले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान को तेलंगाना विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने का विश्वास है. उन्होंने कहा कि वह ‘फ्रंट फुट’ पर खेल रहे हैं, लेकिन जब गेंद मारने लायक होती है तो वह उस पर ‘बैक फुट’ से प्रहार करते हैं. हैदराबाद से बल्लेबाज रहे अजहरुद्दीन ने अपने शानदार खेल से क्रिकेट में अपनी अमिट छाप छोड़ी है.
लगातार तीन शतकों के साथ अपने क्रिकेट करियर की विस्फोटक शुरुआत की तरह ही उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी भी शुरू की और 2009 में उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट से जीत दर्ज की. हालांकि, वह 2014 में राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर से चुनाव हार गए और धैर्यपूर्वक इंतजार करने के बाद अब वह तेलंगाना में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
वह सिकंदराबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जुबली हिल्स विधानसभा सीट राज्य में सत्तारूढ़ बीआरएस से छीनने के लिए प्रयासरत हैं. अजहरुद्दीन ने ‘पीटीआई-’ के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि उनका चुनाव प्रचार अभियान वास्तव में अच्छा चल रहा है और लोगों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)