PM Modi Visited Lakshadweep: मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा किया, द्वीपों में पिछले 10 वर्षों में हुए विकास कार्यों का उल्लेख किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार के 10 वर्षों में लक्षद्वीप द्वीप समूह में कई विकास परियोजनाएं पूरी हुई हैं।
अगाती (लक्षद्वीप), 2 जनवरी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार के 10 वर्षों में लक्षद्वीप द्वीप समूह में कई विकास परियोजनाएं पूरी हुई हैं. मोदी ने यहां आने के बाद एक समारोह को संबोधित करते हुए अगाती में हाल में शुरू किए गए बर्फ संयंत्र के बारे में सकारात्मक उम्मीद जतायी और इस बात पर जोर दिया कि यह द्वीप पर सीफूड प्रसंस्करण की संभावनाओं को बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त करेगा.
उन्होंने टूना मछली के सफल निर्यात का भी उल्लेख किया, जिससे द्वीपों के लोगों के लिए आय के अवसरों में वृद्धि में होने की उम्मीद है. मोदी ने यहां एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, "हमने अपने मछुआरों के लिए आधुनिक सुविधाएं प्रदान की हैं. अब, अगाती में एक हवाई अड्डे के अलावा, एक बर्फ संयंत्र भी है.
यह सीफूड प्रसंस्करण से संबंधित नई संभावनाएं पैदा करेगा." उन्होंने कहा, ‘‘अब टूना मछली का भी निर्यात किया जा रहा है, जिससे इस क्षेत्र में आय बढ़ाने के रास्ते खुल गए हैं." प्रधानमंत्री का द्वीपों पर रात्रि प्रवास का कार्यक्रम है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)