देश की खबरें | मंगलुरु यात्रा के दौरान निवेशकों के लिए शांति और अनुकूल माहौल का संदेश दें मोदी : कुमारस्वामी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जनता दल (एस) के नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कर्नाटक में हाल ही में हुई सांप्रदायिक घटनाओं के बीच अगले सप्ताह उनकी मेंगलुरु यात्रा के दौरान शांति का संदेश भेजने और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अनुकूल माहौल बनाने का आग्रह किया।

बेंगलुरु, 23 अगस्त जनता दल (एस) के नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कर्नाटक में हाल ही में हुई सांप्रदायिक घटनाओं के बीच अगले सप्ताह उनकी मेंगलुरु यात्रा के दौरान शांति का संदेश भेजने और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अनुकूल माहौल बनाने का आग्रह किया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार पर बोलने की भाजपा की नैतिकता पर प्रधानमंत्री के समक्ष सवाल खड़े किए।

कुमारस्वामी ने कहा, ''मैंने दो सितंबर को नरेंद्र मोदी के मंगलुरु आने की खबर देखी। आप क्या संदेश देंगे? मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि वह निवेशकों को आकर्षित करने के लिए शांति का माहौल बनाएं। अगर वह ऐसा करते हैं तो उनकी यह यात्रा सार्थक होगी।''

यहां पत्रकारों से बातचीत में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मोदी के स्वतंत्रता दिवस के भाषण की ओर इशारा करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री से पूछा कि भ्रष्टाचार पर भाजपा की क्या नैतिकता है, जब कर्नाटक की सड़कों पर लोग सरकार के खिलाफ 40 फीसदी कमीशन चार्ज की बात कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ''केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से वहां आबकारी नीति से जुड़े एक मामले में कुछ करोड़ की जांच कर रही है, जबकि यहां हजारों करोड़ की लूट हुई है, इसके बारे में पूछने वाला कोई नहीं है।''

बता दें कि प्रधानमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने और कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए दो सितंबर को मंगलुरु जाएंगे।

कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने राज्य के विकास और उसके लोगों के कल्याण से संबंधित मुद्दों को कोई महत्व नहीं दिया है। दोनों पार्टियां ऐसे मुद्दे पर ध्यान दे रही हैं जैसे- वीर सावरकर, मंदिर जाने से पहले मांस खाना आदि।

उन्होंने कहा, ''मैं कन्नड़ लोगों को बताना चाहता हूं, मेरी पार्टी उनसे संबंधित मुद्दों पर केंद्रित है। हमें भाजपा और कांग्रेस द्वारा चुने गए रास्तों पर नहीं चलना है। लोगों तक पहुंचने के लिए हमारा रास्ता अलग है।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\