प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों के लिए विकास योजनाएं लाकर 'जात-पात' की दीवारें गिरा दी : कुंवर आरपीएन सिंह
हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री कुंवर आरपीएन सिंह ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए विकास योजनाएं चलाकर 'जात-पात' की दीवारें गिरा दी हैं और अब सभी जातियां मोदी के साथ हैं.
कुशीनगर, 23 फरवरी : हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री कुंवर आरपीएन सिंह ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए विकास योजनाएं चलाकर 'जात-पात' की दीवारें गिरा दी हैं और अब सभी जातियां मोदी के साथ हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को इसका भरपूर लाभ मिलेगा. यह भी पढ़ें : गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने मांगा Nawab Malik का इस्तीफा, कुछ ही देर में उद्धव ठाकरे और शरद पवार की अहम बैठक
पूर्व की पडरौना रियासत के मुखिया कुंवर आरपीएन सिंह ने अपने पैतृक राजमहल ‘दरबार’ में पीटीआई- से विशेष बातचीत में कहा, ‘‘यह मैंने साफ तौर पर देखा कि उत्तर प्रदेश में दलित, पिछड़े, अति पिछड़े, सवर्ण सभी लोगों ने प्रधानमंत्री जी की योजनाओं, उनकी कार्यशैली और उनके भारत निर्माण से प्रभावित होकर जाति की दीवारें गिरा दी हैं.’’