देश की खबरें | संविधान को खत्म करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं मोदी, भाजपा और आरएसएस: राहुल गांधी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) संविधान को खत्म करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।

गोंदिया (महाराष्ट्र), 12 नवंबर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) संविधान को खत्म करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।

गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले गोंदिया में कांग्रेस प्रत्याशी गोपालदास अग्रवाल के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की विचारधारा विदर्भ क्षेत्र और महाराष्ट्र के लोगों के ‘डीएनए’ में है।

उन्होंने कहा कि भारत का संविधान एकता, समानता, हर धर्म के प्रति सम्मान के मूल्यों को प्रतिष्ठापित करता है तथा उसमें नफरत, किसानों के दमन और असमानता के लिए कोई जगह नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं ‘गारंटी’ के साथ कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कभी संविधान नहीं पढ़ा है, क्योंकि अगर उन्होंने उसे पढ़ा होता तो वह उसमें लिखी बातों का सम्मान करते। ’’

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘आरएसएस, भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संविधान को खत्म करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।’’

उन्होंने सवाल किया कि क्या किसी सरकार को गिराना संवैधानिक है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए जब वे महाराष्ट्र में एमवीए (महा विकास आघाड़ी) सरकार गिराते हैं तो वे संविधान को कमजोर करते हैं।’’

गांधी ने कहा, ‘‘ संविधान प्रेम की पुस्तक है और आपको इस पुस्तक में कहीं भी घृणा नहीं मिलेगी। लेकिन आपको भाजपा के लोगों के दिलों में घृणा मिलेगी, न कि इस पुस्तक में या कांग्रेस कार्यकर्ताओं और एमवीए के दिलों में।’’

उन्होंने कहा कि लोगों को मोदी से पूछना चाहिए कि पिछले 10 सालों में उन्होंने कितने किसानों का ऋण माफ किया है।

उन्होंने दावा किया कि उल्टे भाजपा सरकार हर चीज का निजीकरण कर रही है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में यदि विपक्षी महा विकास आघाडी की सरकार सत्ता में आयी तो सोयाबीन और कपास के किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम एवं गरीबों को 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।

उन्होंने वापस ले लिये गये तीन कृषि कानूनों को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, ‘‘ अगर आप किसानों के हित में ये कानून लाये तो किसान इन कानूनों का विरोध करने के लिए सड़क पर क्यों उतर गये? क्योंकि, किसान जानते हैं कि आप कभी उनकी मदद नहीं करेंगे।’’

मुंबई में धारवी झुग्गी पुनर्विकास योजना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जमीन अदाणी को दे दी गयी है।

उल्लेखनीय है कि परियोजना का ठेका अदाणी ग्रुप दिया गया है।

गांधी ने कहा, ‘‘ क्या आपने कभी टीवी पर किसानों, बेरोजगार युवाओं, मजदूरों को देखा है? लेकिन आपने टीवी पर अंबानी की शादी देखी है। मोदी जी शादी में गए थे, क्या आपने शादी में राहुल गांधी को देखा? तो यह बहुत सरल है, वह उनके हैं, मैं आपका हूं।’’

उन्होंने कहा कि शाम में ‘अंबानी-अडाणी मीडिया’ उनके भाषण को बस दस मिनट प्रसारित करेगा जबकि प्रधानमंत्री मोदी दिन में 23 घंटे तक मीडिया में छाये रहेंगे।

गांधी ने जाति जनगणना तथा आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा हटाने की अपनी मांग दोहरायी।

झारखंड और कांग्रेस में कांग्रेस द्वारा वादों का पूरा किये जाने का दावा करते हुए गांधी ने कहा, ‘‘मैंने किसानों को उतना ही पैसा देने का मन बना लिया है जितना प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ अरबपतियों को दिया है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Virat Kohli Shows Empty Pockets to Crowd at SCG: सिडनी में विराट कोहली ने दिखाई खाली जेबें, स्टीव स्मिथ के आउट होने पर दिलाया 2018 का सैंडपेपर कंट्रोवर्सी की याद; देखें वीडियो

Fact Check: क्या ऑस्ट्रेलिया क खिलाफ 5वें मैच में जसप्रीत बुमराह ने किया सैंडपेपर का इस्तेमाल? वायरल वीडियो में जूते से गिरती चीज ने बढ़ाई सनसनी, जानिए क्या हैं सच्चाई

SL vs NZ 1st ODI 2025 Scorecard: श्रीलंका पहला वनडे में श्रीलंका की पारी 178 रनों पर सिमटी, न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने  की घातक गेंदबाजी, देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

IND vs AUS 5th Test 2025 Day 3 Scorecard, Lunch Break: लंच ब्रेक तक, लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर बनाए 71 रन, टीम इंडिया जीत से 7 विकेट दूर, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\