प्रधानमंत्री मोदी, बाइडन ने कोविड-19 महामारी से निपटने में भारत, अमेरिका के सहयोग पर ‘अत्यंत गर्व’ जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने घातक कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग में दोनों देशों के सहयोग को लेकर ‘‘अत्यंत गर्व’’ जताया और इसकी प्रशंसा की. उन्होंने उल्लेख किया कि भारत में विकट परिस्थिति के दौरान समाज के हर तबके से लोग अभूतपूर्व रूप से आगे आए और आपात राहत पहुंचाने में एकजुट हुए.
वाशिंगटन, 25 सितंबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने घातक कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग में दोनों देशों के सहयोग को लेकर ‘‘अत्यंत गर्व’’ जताया और इसकी प्रशंसा की. उन्होंने उल्लेख किया कि भारत में विकट परिस्थिति के दौरान समाज के हर तबके से लोग अभूतपूर्व रूप से आगे आए और आपात राहत पहुंचाने में एकजुट हुए. जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस महामारी से अमेरिका में अब तक 42,853,604 लोग संक्रमित हुए हैं और 687,084 लोगों की मौत हुई है. वहीं, भारत में 33,624,419 लोग संक्रमित हुए हैं और 446,658 लोगों की बीमारी के कारण मृत्यु हुई है. महामारी से अमेरिका दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित है, जिसके बाद भारत का स्थान है.
दोनों नेताओं के बीच शुक्रवार को बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा गया है, ‘‘राष्ट्रपति बाइडन और प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले एक साल में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए अपने देशों के निकट सहयोग को लेकर अत्यंत गर्व और प्रशंसा व्यक्त की, क्योंकि जरूरत के समय देशों की सरकारें, नागरिक संस्थाएं, कोरोबार और प्रवासी समुदाय अभूतपूर्व तरीके से आपात राहत सामग्री की आपूर्ति के लिए एकजुट हुए.’’ संयुक्त बयान में कहा गया है कि देश और विदेश में अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए टीके की करोड़ों खुराकें देने के बाद बाइडन और मोदी ने कोरोनावायरस महामारी समाप्त करने के वैश्विक प्रयास का नेतृत्व करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. यह भी पढ़ें :
राष्ट्रपति बाइडन ने भारत की उस घोषणा का स्वागत किया कि वह वैश्विक कोवैक्स पहल के तहत सुरक्षित और प्रभावी कोविड-19 रोधी टीकों के निर्यात को फिर से शुरू करेगा. भारत ने सोमवार को कहा कि वह ‘वैक्सीन मैत्री’ कार्यक्रम के तहत 2021 की चौथी तिमाही में अतिरिक्त कोविड-19 टीकों का निर्यात फिर से शुरू करेगा और वैश्विक कोवैक्स पहल के तहत अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करेगा.