Assembly Elections 2023: प्रधानमंत्री मोदी ने की छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के मतदाताओं से अपने मताधिकारों का इस्तेमाल करने की अपील

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकारों का इस्तेमाल करने की अपील की.

(Photo: X)

नयी दिल्ली, 17 नवंबर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकारों का इस्तेमाल करने की अपील की. मध्य प्रदेश में शुक्रवार को सभी विधानसभा सीटों और छत्तीसगढ़ में दूसरे तथा अंतिम चरण के लिए 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के मतदाताओं से अपने मताधिकारों का इस्तेमाल करने की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के लिए हर वोट मूल्यवान है.

मध्य प्रदेश के मतदाताओं को दिए संदेश में उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य भर के मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग करेंगे और लोकतंत्र के इस उत्सव की चमक में चार चांद लगाएंगे. यह भी पढ़ें : Assembly Elections 2023 Live: छत्तीसगढ़ में दूसरे और अंतिम चरण के लिए 70 सीटों पर मतदान शुरू

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आज मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. मुझे विश्वास है कि राज्य के हर क्षेत्र के मतदाता पूरी गर्मजोशी से मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व की रौनक बढ़ाएंगे. इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं.’’

Share Now

\