नयी दिल्ली, चार अगस्त राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार दोपहर को बारिश के बाद निवासियों को उमस भरे मौसम से थोड़ी राहत मिली।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, जिन क्षेत्रों में बारिश हुई उनमें इंडिया गेट के आसपास के कुछ स्थानों के अलावा पूर्वी दिल्ली शामिल है। आईएमडी ने अगले दो दिनों में और बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।
मौसम विभाग ने कहा कि शहर में बृहस्पतिवार सुबह आंशिक रूप से बादल छाए रहे और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिए सामान्य है।
दिल्ली में बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 83 फीसदी दर्ज की गयी।
आईएमडी ने आज मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, ''आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।''
मौसम विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक, बीते 24 घंटे की अवधि के दौरान सात मिलीमीटर बारिश हुई।
राष्ट्रीय राजधानी में एक जून से मानसून का मौसम शुरू होने के बाद सामान्य बारिश (307.7 मिमी) के मुकाबले 312 मिमी बारिश हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)