आइजोल, 13 सितंबर मिजोरम में सोमवार को कोविड-19 के 541 नए मामले सामने आए, जिनमें 123 बच्चे शामिल हैं। इन्हें मिला कर राज्य में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 71,381 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण दो और मौतें हुईं, जिससे राज्य में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 238 हो गई।
अधिकारी ने बताया कि दैनिक संक्रमण दर रविवार के 13.98 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर 31 प्रतिशत हो गई। 1,744 नमूनों की जांच के बाद ये नये मामले सामने आए।
मिजोरम में अब 12,396 कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 58,747 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। इनमें रविवार को ठीक हुए 572 लोग शामिल हैं।
राज्य में अब कोविड-19 से ठीक होने की दर 82.30 प्रतिशत और मृत्यु दर 0.33 प्रतिशत है। राज्य में अब तक 9.65 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है।
राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ लालजावमी के अनुसार, शनिवार तक 6.63 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें से 2.98 लाख को कोविड-19 टीके की दोनों खुराक मिल चुकी हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)