आइजोल, 27 फरवरी मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कुल 14,412.12 करोड़ रुपये के परिव्यय का बजट पेश किया।
यह लालदुहोमा की अगुवाई वाली जोरम पीपल्स मूवमेंट (जेडपीएम) सरकार की तरफ से पेश पहला सालाना बजट है। इसमें किसी भी नये कर का प्रस्ताव नहीं किया गया है।
वित्त विभाग का भी दायित्व संभालने वाले लालदुहोमा ने अगले वित्त वर्ष का बजट पेश करने के साथ ही चालू वित्त वर्ष के लिए 3,287.93 करोड़ रुपये के अनुदान की अनुपूरक मांगें भी सदन में रखीं।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक ऋण में 697.69 करोड़ रुपये की गिरावट का अनुमान है। उन्होंने 2024-25 को वित्तीय सशक्तीकरण का वर्ष बताते हुए कहा कि इस दौरान प्राथमिकता राज्य के वित्तीय स्वास्थ्य में सुधार करने पर दी जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘सार्वजनिक वित्त के विवेकपूर्ण प्रबंधन से राजकोषीय घाटे में कटौती और ऋण वृद्धि पर अंकुश लगाने के लिए रणनीतिक कार्रवाई की जाएगी।’’
मिजोरम के मुख्यमंत्री ने बजट पेश करने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘सरकार उन परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करेगी, जो पूरी तरह से केंद्र द्वारा वित्तपोषित हैं। इसकी वजह यह है कि राजकोषीय सशक्तीकरण के दौरान राज्य सरकार अपने पैसे से परियोजनाएं शुरू करने में असमर्थ होगी।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)