जरुरी जानकारी | मिजोरम के मुख्यमंत्री ने विधानसभा में 14,209 करोड़ रुपये का बजट पेश किया

एजल, 13 फरवरी मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने सोमवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 14,209.95 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।

बजट में कोई नया कर जोड़ने या मौजूदा कर को बढ़ाने का प्रस्ताव नहीं है।

मुख्यमंत्री ने चालू वर्ष (2022-23) के लिए 3,265.69 करोड़ रुपये की पूरक मांगें भी पेश कीं।

राज्य में वित्त विभाग की जिम्मेदारी भी मुख्यमंत्री के पास है।

उन्होंने कहा कि सामाजिक-आर्थिक विकास नीति (एसईडीपी) पर जोर दिया गया है और वर्ष 2023-24 के लिए इसमें 595 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

एसईडीपी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) सरकार की प्रमुख योजना है, जिसका लक्ष्य संसाधनों के अन्वेषण और विवेकपूर्ण उपयोग से प्रमुख क्षेत्रों में प्रगति को गति देकर सतत विकास लाना है।

बजट पेश करते हुए जोरामथंगा ने कहा, “मैं 595 करोड़ रुपये में से 300 करोड़ रुपये परिवारोन्मुख एसईडीपी के लिए स्वीकृत करने का प्रस्ताव करता हूं।’’

उन्होंने कहा कि कुल 14,209.95 करोड़ रुपये के बजट में से 21.90 प्रतिशत (3,141.19 करोड़ रुपये) पूंजीगत निवेश और 78.10 प्रतिशत (11,068.76 करोड़ रुपये) राजस्व व्यय के लिए तय किए गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)